जारी रहा शिक्षामित्रों का आंदोलन
लखनऊ : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के बाद से आंदोलित शिक्षामित्रों का रुख प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी फिलहाल नरम नहीं पड़ा है। रविवार को अवकाश के बावजूद कई जिलों में शिक्षामित्रों का धरना जारी रहा। संकेत दिया है कि जब तक समायोजन बहाल नहीं हो जाता तब तक उनका विरोध शांत नहीं होगा। हालांकि कुछ जिलों में शिक्षामित्रों ने सोमवार से शिक्षण कार्य शुरू करने की भी बात कही लेकिन काली पट्टी बांधकर। इस बीच वृंदावन में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापक पद पर बहाल किए जाने की मांग
का ज्ञापन सौंपा। वहीं, सोमवार को एटा-कासगंज का प्रतिनिधिमंडल सांसद राजवीर सिंह राजू भइया के नेतृत्व में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से दिल्ली में मुलाकात करेगा।वाराणसी में शिक्षामित्रों ने निर्णय किया है कि जब तक उनका समायोजन बहाल नहीं होता तब तक शिक्षामित्र पठन-पाठन का कार्य नहीं करेंगे। शिक्षामित्र विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांध कर विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके बैठे रहेंगे। स्थिति साफ न होने तक न तो कोई आंदोलन किया जाएगा न ही कोई प्रदर्शन। आगरा में सोमवार से शिक्षामित्र शिक्षण कार्य करेंगे। शनिवार को यहां आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट के बाद उन्होंने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया था। बरेली में शिक्षामित्रों ने कहा कि जब तक समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट से अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक प्रदेश सरकार समायोजित शिक्षामित्रों को पहले की तरह शिक्षक का वेतन भुगतान करती रहे। शाहजहांपुर में शिक्षामित्र धरने पर बैठे। बदायूं में धरने के दौरान एक शिक्षामित्र की हालत अचानक खराब हो गई। सम्भल में प्रदर्शन किया गया। यह भी निर्णय किया गया कि शिक्षामित्र सोमवार से स्कूल जाएंगे तथा छुट्टी के बाद प्रदर्शन करेंगे। मुरादाबाद समेत रामपुर व अमरोहा में कोई आंदोलन नहीं हुआ। अलीगढ़ में शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर ही स्कूलों में शिक्षण कार्य करेंगे। सोमवार को उनका प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलेगा। कानपुर में शिक्षामित्रों ने पैदल मार्च निकाला। चित्रकूट में शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर मुख्यालय में प्रदर्शन किया। देवरिया के सलेमपुर में शिक्षामित्रों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवींद्र कुशवाहा का घेराव कर उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.