महिलाओं की श्रेणी में 483 में से 346 सीटें खाली
लखनऊ : बीटीसी 2014 में दाखिले के लिए चल रही काउंसिलिंग में बहुत कम अभ्यर्थी आ रहे हैं। कला वर्ग में महिलाओं की श्रेणी में दो दिन चली काउंसिलिंग के बाद जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि बीटीसी में दाखिले की प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी। 1 कला वर्ग में महिलाओं की श्रेणी में कुल 483 सीटों में से मात्र 137 ही भरी हैं। अभी 346 सीटें खाली चल रही हैं। जबकि सीटों के मुकाबले करीब दस गुना यानि 2190 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की बेरूखी का सबसे बड़ा कारण यह है कि एक-एक अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में दाखिले के लिए आवेदन किया है। ऐसे में काउंसिलिंग कछुआ
गति से चल रही है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार को कला वर्ग की महिलाओं की काउंसिलिंग का आखिरी दिन था। इसमें सामान्य श्रेणी में 26, ओबीसी में 20, एससी में 15 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। इस तरह 61 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया और वहीं गुरुवार को 76 अभ्यर्थियों ने इस श्रेणी में प्रवेश लिया था। इस तरह 137 सीटें दो दिन में भरी जबकि कुल सीटें 483 हैं और अभी 346 खाली चल रही हैं। डायट में काउंसिलिंग के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 1अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। डायट प्राचार्य ललिता प्रदीप कहती हैं कि अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में वह अपने गृह जनपद व उसके आसपास के जिलों में ही दाखिले को पहले प्राथमिकता दे रहे हैं। एक ही अभ्यर्थियों के कई जिलों से आवेदन करने के कारण संख्या देखने में तो अधिक लग रही है, लेकिन संभवत: अभ्यर्थियों की संख्या उतनी नजर नहीं आ रही। यही कारण है कि बीटीसी 2014 में दाखिले की काउंसिलिंग लंबी खींचना तय माना जा रहा है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.