17 प्रोफेशनल डिग्रीधारी के नियुक्ति पत्र रोके गए
फरुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित के 320 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह शिक्षक 5 अक्टूबर तक संबंधित विद्यालय में योगदान कर सकेंगे। प्रोफेशनल डिग्रीधारी 17शिक्षकों के नियुक्ति पत्र रोक लिए गए हैं। जिले में विज्ञान व गणित शिक्षक के 388 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की गई है। दोनों विषयों में 194-194 पद हैं। विज्ञान में 162 तथा गणित में 158 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। गणित में 28 व विज्ञान में 23 अभ्यर्थियों द्वारा मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा नहीं किए गए। प्रोफेशनल डिग्री धारी 17 अभ्यर्थियों को सभी सेमेस्टर में विज्ञान या गणित विषय न होने से नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से निर्देश मांगे गये हैं। जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उनकी नियुक्ति एक वर्ष के
प्रोवेशन पीरिएड पर की गई है। योगदान के समय सीएमओ का मेडिकल प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा। चयन समिति अध्यक्ष डायट प्राचार्य रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि सभी 388 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किए गए हैं। प्रमाण पत्र जमा न करने वाले अभ्यर्थी शीघ्र ही अपने प्रमाण पत्र जमा कर नियुक्ति पत्र पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पद स्थापन रोस्टर के अनुसार किया गया है। रोस्टर में कायमगंज ब्लाक सबसे पहले लिया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.