कम आ रहे रजिस्टर में दर्ज विद्यार्थी
बहराइच : परिषदीय स्कूलों के उपस्थिति रजिस्टर के पन्ने पलटने पर नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या देखकर अफसरों की आंखों की रौनक बढ़ जाती है, लेकिन जब स्कूल की कक्षा की दहलीज में दाखिल होते हैं तो नजारा देख व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगते हैं। किताबों का वितरण, ड्रेस वितरण में अभिलेखों में विद्यार्थियों की संख्या अमूमन पूरी ही रहती है, लेकिन स्कूल की कक्षाओं में छात्र हमेशा नामांकित संख्या से कम ही मौजूद मिलते हैं।
शुक्रवार सुबह 8.15 बजे प्राथमिक विद्यालय मिहींपुरवा प्रथम का 'जागरण' ने जायजा लिया। स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में 175 विद्यार्थियों का नामांकन बताया गया, जबकि मौके पर 91 बच्चे ही अध्ययनरत पाए गए। शिक्षिका किरन देवी एवं शिक्षामित्र ममता श्रीवास्तव उपस्थित मिली। कक्षा एक में 35 के सापेक्ष 20, दो में 29 के सापेक्ष 21, तीन में 47 के सापेक्ष 25, चार में 41 में 15 व कक्षा पांच में 23 के सापेक्ष 10 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षामित्र ममता ने बताया कि इस सत्र का ड्रेस वितरण अभी नहीं हुआ है। बच्चों से पूछने पर बताया कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण हो गया है। मीनू के अनुसार शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में तहरी बनती मिली। रसोइया सावित्री देवी, ममता देवी, गुड्डी देवी छात्र-छात्राओं के लिए भोजन बना रही थीं। आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री रूबी रिजवी व सहायिका मंजू देवी उपस्थित मिली। बच्चों की कम उपस्थिति के बारे में पूछने पर शिक्षिका ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन त्योहार होने के कारण काफी बच्चे अपने मामा के यहां चले गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.