फर्जी शिक्षा बोर्ड, 38 हजार दो मान्यता-मार्कशीट ले जाओ
लखनऊ : हुसैनगंज इलाके में एक कमरे के ऑफिस से फर्जी मान्यता और मार्कशीट बांटने का खेल चल रहा है। 'राजकीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान' नाम के इस ऑफिस से मार्कशीट और मान्यताएं बांटी जा रही हैं। इसने अपनी वेबसाइट पर संबद्ध स्कूलों की लिस्ट भी डाली है। लिस्ट बताती है कि इसका जाल यूपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा तक फैला हुआ है।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की तर्ज पर इस संस्थान के कर्ताधर्ताओं ने इसका नाम राजकीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रखा है। riosup.org नाम से संस्थान की वेबसाइट भी है जिसमें फूलबाग, हुसैनगंज का पता है। इस पते पर पहुंचने पर पता चला कि संस्थान एक अपार्टमेंट के एक कमरे में है। कमरे के बाहर राजकीय की जगह केंद्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान का बोर्ड है। बच्चों दी जा रही मार्कशीट यूपी बोर्ड की मार्कशीट से मिलती-जुलती है। इसमें छात्र की फोटो और प्रदेश सरकार का लोगो भी है। इस बारे में पूछने पर प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सरकार का इस तरह का कोई बोर्ड होने से साफ इनकार किया है।
लखनऊ : हुसैनगंज इलाके में एक कमरे के ऑफिस से फर्जी मान्यता और मार्कशीट बांटने का खेल चल रहा है। 'राजकीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान' नाम के इस ऑफिस से मार्कशीट और मान्यताएं बांटी जा रही हैं। इसने अपनी वेबसाइट पर संबद्ध स्कूलों की लिस्ट भी डाली है। लिस्ट बताती है कि इसका जाल यूपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा तक फैला हुआ है।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की तर्ज पर इस संस्थान के कर्ताधर्ताओं ने इसका नाम राजकीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रखा है। riosup.org नाम से संस्थान की वेबसाइट भी है जिसमें फूलबाग, हुसैनगंज का पता है। इस पते पर पहुंचने पर पता चला कि संस्थान एक अपार्टमेंट के एक कमरे में है। कमरे के बाहर राजकीय की जगह केंद्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान का बोर्ड है। बच्चों दी जा रही मार्कशीट यूपी बोर्ड की मार्कशीट से मिलती-जुलती है। इसमें छात्र की फोटो और प्रदेश सरकार का लोगो भी है। इस बारे में पूछने पर प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सरकार का इस तरह का कोई बोर्ड होने से साफ इनकार किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.