टीईटी केंद्र तय नहीं, परीक्षा में आएगी बाधा
इलाहाबाद । परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर दो फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)-2015 के लिए अभी तक परीक्षा केंद्र तय नहीं हो सके हैं। परीक्षा केंद्र तय करने के लिए बोर्ड की ओर से तय समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी प्रदेश के कई जिलों से केंद्र की सूची नहीं आ सकी है। इससे परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है। परीक्षा नियामक की ओर से परीक्षा केंद्र तय करके 19 जनवरी से प्रवेश पत्र ऑनलाइन करने की तैयारी है। ऐसे में यदि जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची नहीं पहुंची तो ऑनलाइन प्रवेश
पत्र जारी करने में परेशानी हो सकती है। टीईटी-2015 में रिकार्ड साढ़े नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.