Wednesday 8 July 2015

Uptet Latest News;बीटीसी दाखिले के लिए आवेदन 21 तक

बीटीसी दाखिले के लिए आवेदन 21 तक

लखनऊ । बीटीसी की 50,450 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 16 जुलाई तक किया जा सकेगा। आवेदन 21 जुलाई तक किए जा सकेंगे और मेरिट 2 अगस्त तक जारी करते हुए 10 अगस्त तक प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एलएल गुप्ता ने मंगलवार को बीटीसी शैक्षिक सत्र 2014-15 में दाखिले के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी संस्थानों यानी डायटों में बीटीसी की फीस 4600 से बढ़ाकर 10,200 रुपये कर दी है। डायटों में बीटीसी की 10,450 और निजी कॉलेजों में 40,000 सीटें हैं।
बीटीसी दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। डायट व निजी बीटीसी कॉलेजों की सीटों के लिए आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदकों की मेरिट आरोही क्रम में जारी की जाएगी। नेशनल इनफामेटिक सेंटर (एनआईसी) सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को मेरिट सूची उपलब्ध कराएगा। जिलेवार सीटों के आधार पर पांच गुना और विशेष आरक्षण के 10 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग करा लेने मात्र से दाखिला देना अनिवार्य नहीं हो जाएगा। सीटों के आधार पर ही दाखिला दिया जाएगा। डायट प्राचार्य मेरिट अखबारों में प्रकाशित कराने के साथ जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर भी इसे प्रदर्शित करेंगे।
डायट प्राचार्य डायट व निजी कॉलेजों में बीटीसी की सूची प्रकाशित कराएंगे और रिक्तियों के विकल्प के आधार पर संस्थाएं आवंटित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti