यूपी में 14 हजार शिक्षा मित्र टीचर बनेंगे या नहीं इस पर फैसला आज
- उत्तर प्रदेश के 14 हजार शिक्षा मित्र टीचर बनेंगें या नहीं इसका फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होगा होगा. राज्य सरकार शिक्षा मित्र से शिक्षक बनाने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.
- अपने पक्ष में राज्य सरकार यह दलील देगी की इस संदर्भ में जो भी निर्णय लिया गया है वह सही है. प्रदेश सरकार अभी तक 1,35,826 शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी का प्रशिक्षण दिलाकर सहायक टीचर बना चुकी है.
- प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत 1.76 लाख शिक्षा मित्रों को तीन चरणों सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय सरकार ने किया है. पहले चरण में 60,000 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमे से 58,826 सफल शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है
- दूसरे चरण में 92,000 शिक्षा मित्रों ने बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया और इसमें 91,104 ने परीक्षा पास की, जिसमें से 77,000 को शिक्षक के रूप में नियुक्त भी किया जा चूका है जबकि बाकी के 14,104 शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. लेकन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी है.
- सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगी उसी के हिसाब से राज्य सरकार निर्धारिओत करेगी कि आगे क्या करना है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.