Saturday 18 July 2015

LT -grade case of recruitment of teachers

एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती का मामला

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मंडल में चल रही एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती में फर्जी मार्कशीट का एक और बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के यहां से वेरीफिकेशन के लिए आई 86 में से 80 मार्कशीट्स को फर्जी बताया। इससे पहले 9 जुलाई को यूनिवर्सिटी इस मामले में वेरीफिकेशन के लिए आई 34 मार्कशीट्स को फर्जी बताया था। विभिन्न जिलों से आई अब तक कुल 187 मार्कशीट्स को एलयू फर्जी बता चुका है।

प्रदेश के सभी जिलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत यूनिवर्सिटी में लखनऊ मंडल के जिलों के कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी में भेजे गए थे। इनमें पहले राउंड में 34, दूसरे राउंड में 86 व तीसरे राउंड में 94 मार्कशीट्स वेरीफिकेशन के लिए भेजी थी। पहले राउंड की 34 मार्कशीट्स को एलयू पहले ही फर्जी बता चुका था। इसके बाद दूसरे प्रपत्रों की जांच भी शुरू कर दी गई। इसमें मामला पकड़ा गया। 


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti