एलटी ग्रेड शिक्षक नियुक्ति पर लगाई गई रोक
इलाहाबाद : कुछ माह पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में भारी धांधली सामने आई है। अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया जबकि कम अंक पाने वालों की काउंसिलिंग करा ली गई। अनियमितता पकड़े जाने पर अपर निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने इलाहाबाद मंडल की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगा दी गई है। अब सितंबर तक नए सिरे से काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है। मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए 2014 में भर्ती निकाली गई। इसके तहत मंडल में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 338 पदों पर नियुक्ति होनी थी। इसमें महिलाओं के 191, पुरुषों के 147 पद थे। 15 सितम्बर 2014 को विज्ञापन जारी करके अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें कुल 1.63 लाख के लगभग आवेदन आए। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीते अप्रैल माह में मंडल के हर जिले के राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में काउंसलिंग हुई। चयनित अभ्यर्थियों को जुलाई से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन धांधली पकड़े जाने पर प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। संयुक्त निदेशक माध्यमिक महेंद्र सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों की मेरिट बनाने में गड़बड़ी होने के कारण प्रक्रिया को रोकने का निर्णय लिया गया है। हम सितंबर माह तक दोबारा काउंसिलिंग कराने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें अधिक मेरिट वाले उन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा, जो पिछली बार छूट गए थे
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.