ऐडेड कॉलेजों में शिक्षक और प्रधानाचार्य भर्ती के लिए प्रतियोगी छात्रों को अब जेब ढीली करनी होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के लिए सामान्य व ओबीसी की आवेदन फीस 430 से बढ़ाकर 780 रुपये करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।इन पदों के लिए एससी व एसटी अभ्यर्थियों से 530 रुपये फीस लेने की तैयारी हुई है। पहले एससी की फीस 230 और एसटी की 130 रुपये थी। सबसे अधिक वृद्धि प्रधानाचार्य पदों पर आवेदन के लिए प्रस्तावित है। इसकी फीस पहले 630 रुपये थी जिसे 2500 रुपये करने की तैयारी है। बोर्ड सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन फीस में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद नई फीस लागू होगी। चयन बोर्ड पहली बार टीजीटी-पीजीटी के आवेदन ऑनलाइन लेने जा रहा है।
चयन बोर्ड जल्द ही टीजीटी-पीजीटी भर्ती करने जा रहा है। चयन बोर्ड को अब तक टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) की 5663 और पीजीटी (प्रवक्ता) की 706 रिक्तियों की सूचना मिल चुकी है। प्रधानाचार्य के 625 पद खाली हैं। इलाहाबाद 25, 64 व 400, कानपुर 20, 46 व 270, गोरखपुर 72, 51 व 310, झांसी 18, 11 व 110, मुरादाबाद 10, 14 व 210, बरेली 36, 14 व 175, मेरठ 56, 61 व 510, लखनऊ 55, 82 व 340, वाराणसी 24, 55 व 510, फैजाबाद 29, 30 व 325, आजगमढ़ 40, 41 व 470, सहारनपुर 59, 71 व 515, बस्ती 36, 68 व 605, आगरा मंडल में प्रधानाचार्य के 30, पीजीटी 34 व टीजीटी के 296, अलीगढ़ 38 पद खाली हैं।, 11 व 100, देवीपाटन 56, 18 व 105, मिर्जापुर 10, 28 व 237 और चित्रकूट मंडल में प्रधानाचार्य के 11, प्रवक्ता 7 व प्रशिक्षित स्नातक के 175 पद खाली हैं। यह संख्या विज्ञापन जारी होने तक घट-बढ़ सकती है।
District Wise Seat Deatils of UP Lekhpal Vacancy / Resevation wise Seat Details
चयन बोर्ड जल्द ही टीजीटी-पीजीटी भर्ती करने जा रहा है। चयन बोर्ड को अब तक टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) की 5663 और पीजीटी (प्रवक्ता) की 706 रिक्तियों की सूचना मिल चुकी है। प्रधानाचार्य के 625 पद खाली हैं। इलाहाबाद 25, 64 व 400, कानपुर 20, 46 व 270, गोरखपुर 72, 51 व 310, झांसी 18, 11 व 110, मुरादाबाद 10, 14 व 210, बरेली 36, 14 व 175, मेरठ 56, 61 व 510, लखनऊ 55, 82 व 340, वाराणसी 24, 55 व 510, फैजाबाद 29, 30 व 325, आजगमढ़ 40, 41 व 470, सहारनपुर 59, 71 व 515, बस्ती 36, 68 व 605, आगरा मंडल में प्रधानाचार्य के 30, पीजीटी 34 व टीजीटी के 296, अलीगढ़ 38 पद खाली हैं।, 11 व 100, देवीपाटन 56, 18 व 105, मिर्जापुर 10, 28 व 237 और चित्रकूट मंडल में प्रधानाचार्य के 11, प्रवक्ता 7 व प्रशिक्षित स्नातक के 175 पद खाली हैं। यह संख्या विज्ञापन जारी होने तक घट-बढ़ सकती है।
District Wise Seat Deatils of UP Lekhpal Vacancy / Resevation wise Seat Details
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.