Thursday 25 June 2015

Latest Primary Teacher Requirement News

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के बढ़े 22 हजार और पद


इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में 22,000 पद बढ़ना तय हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अनुमति लेने के बाद इन पदों को परिषदीय स्कूलों में जोड़ दिया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में जैसे ही यह पद जुड़ेंगे इन पर भी शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दूसरे चरण में अब तक 75,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा चुका है।

प्रदेश में वर्ष 2011 के बाद खुले परिषदीय स्कूलों में पदों का सृजन नहीं किया गया था। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय नए परिषदीय स्कूलों में पदों के सृजन का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसमें प्राइमरी स्कूलों में 34,609 और उच्च प्राइमरी में 3232 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव था। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे वित्त विभाग को भेजा था। जानकारों की मानें तो प्राइमरी में 19,500 और उच्च प्राइमरी में करीब 2250 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 91,104 शिक्षा मित्रों में 75,000 का समायोजन अब तक किया जा चुका है। शेष 16,104 शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया प्राइमरी स्कूलों में बढ़ने वाले पदों पर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti