बीटीसी में अब पसंदीदा जिले में मिलेगा दाखिला
लखनऊ। बीटीसी सत्र को नियमित करने के लिए दाखिले की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। आवेदक अब जिस जिले में आवेदन करेंगे उन्हें वहीं पर दाखिला मिलेगा। दस जिलों के विकल्प देने की व्यवस्था समाप्त की जा रही है। यही नहीं शासनादेश जारी होने के दो दिन बाद दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांग लिए जाएंगे और केवल एक सप्ताह ही पंजीकरण का समय दिया जाएगा। इसके दो दिन बाद तक ई-चालान बनवाए जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी शैक्षिक सत्र 2014-15 में दाखिले का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
प्रदेश में बीटीसी का दो सत्र लेट चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी का सत्र नियमित हो जाए। इसलिए दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है। बीटीसी के लिए सभी आवेदकों की मेरिट जारी होगी। जिलों में काउंसलिंग के लिए अन्य आवेदकों को पांच गुना और विशेष आरक्षण वालों को दस गुना बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के बाद सीटों के मुताबिक वरीयताक्रम से दाखिला दे दिया जाएगा।
प्रदेश में बीटीसी का दो सत्र लेट चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी का सत्र नियमित हो जाए। इसलिए दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है। बीटीसी के लिए सभी आवेदकों की मेरिट जारी होगी। जिलों में काउंसलिंग के लिए अन्य आवेदकों को पांच गुना और विशेष आरक्षण वालों को दस गुना बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के बाद सीटों के मुताबिक वरीयताक्रम से दाखिला दे दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.