Saturday 18 April 2015

UPTET NEWS:15000 Teacher Requrement

15 हजार प्राइमरी शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

नियुक्ति की तारीख से पदोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर प्राइमरी शिक्षकों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे शिक्षकों की पुलिस से झड़प हुई। उनकी शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी कराई गई, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए। उसके बाद फिर जोरदार प्रदर्शन किया गया और 15 हजार शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी।
अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटे। दोपहर में एडीएम जब ज्ञापन लेने पहुंचे तो शिक्षकों ने ज्ञापन देने से इंकर कर बेसिक शिक्षा मंत्री या सक्षम अधिकारी से वार्ता की मांग की। प्रशासन की ओर से कोई तरजीह न देने पर शिक्षक मुख्य मंत्री आवास की ओर कूच करने लगे, लेकिन उन्हें पुल पर प्रशासन ने रोक लिया।
इस बीच शिक्षकों और प्रशासन के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी शिक्षकों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए ले गए। मंत्री ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए। वे ठोस निर्णय की मांग कर रहे थे। वार्ता सफल न होने पर शिक्षक बिफर गए। शाम को सभी 15 हजार शिक्षकों की लिखित गिरफ्तारी के साथ शिक्षकों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।

सीएम से नहीं हुई वार्ता तो इलाहाबाद में प्रदर्शन
संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि प्रशासन ने सोमवार को मुख्यमंत्री से वार्ता कराने के लिए कहा है। अगर सोमवार को मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होती है तो मंगलवार को सभी शिक्षक इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। हमारी एक सूत्रीय मांग है कि हमें हमारी मूल नियुक्ति की तिथि से पदोन्नति दी जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti