इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)- 2014 कराने की कवायद उत्तर प्रदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुरू कर दी है। परीक्षा नियामक की कोशिश है शासन से मंजूरी मिलने के बाद जून तक टीईटी करा दी जाए लेकिन पेच नेशनल इन्फरेमेटिक सेंटर (एनआइसी) की वजह से फंसा है। एनआइसी ने सर्वर पर जगह नहीं होने की वजह से पिछले दिनों टीईटी कराने इनकार कर दिया था। वर्तमान में एनआइसी के सर्वर पर विभिन्न चरणों में संचालित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दबाव है। इसमें मुख्य रूप से 72825, सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रकिया, 29334, गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, और 15000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शामिल है। वर्तमान में इस प्रक्रिया में शामिल लाखों अभ्यर्थियों के आवेदन का दबाव सर्वर पर हैं।1उधर, इस बार टीईटी परीक्षा में 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान परीक्षा नियामक कार्यालय को है। यही वजह है कि एनआइसी इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों के दबाव को देखते हुए सकते में है। पहले टीईटी-2014 के लिए दिसम्बर में आनलाइन आवेदन मांगने और परीक्षा फरवरी-2015 में कराने की तैयारियां की गई थी। इसका प्रस्ताव भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को भेजा गया था लेकिन एनआइसी की वजह से अभी तक मंजूरी नहीं मिली। अब नये सिरे से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में टीईटी कराने की तैयारियां शुरू हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद आगामी टीईटी-2014 के लिए कार्यक्रम जारी किए जाएंगे
Uptet Latest News About 29334 UP Junior Teacher and 72825 Primary Teacher Cut Off Marks/Counselling /TEACHER ELIGIBILITY TEST / Get The Latest News of UPTET / Teacher Requirement / Teacher Vacancy
Sunday 19 April 2015
UPTET Latest News: UPTET -2014 examination
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)- 2014 कराने की कवायद उत्तर प्रदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुरू कर दी है। परीक्षा नियामक की कोशिश है शासन से मंजूरी मिलने के बाद जून तक टीईटी करा दी जाए लेकिन पेच नेशनल इन्फरेमेटिक सेंटर (एनआइसी) की वजह से फंसा है। एनआइसी ने सर्वर पर जगह नहीं होने की वजह से पिछले दिनों टीईटी कराने इनकार कर दिया था। वर्तमान में एनआइसी के सर्वर पर विभिन्न चरणों में संचालित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दबाव है। इसमें मुख्य रूप से 72825, सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रकिया, 29334, गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, और 15000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शामिल है। वर्तमान में इस प्रक्रिया में शामिल लाखों अभ्यर्थियों के आवेदन का दबाव सर्वर पर हैं।1उधर, इस बार टीईटी परीक्षा में 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान परीक्षा नियामक कार्यालय को है। यही वजह है कि एनआइसी इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों के दबाव को देखते हुए सकते में है। पहले टीईटी-2014 के लिए दिसम्बर में आनलाइन आवेदन मांगने और परीक्षा फरवरी-2015 में कराने की तैयारियां की गई थी। इसका प्रस्ताव भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को भेजा गया था लेकिन एनआइसी की वजह से अभी तक मंजूरी नहीं मिली। अब नये सिरे से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में टीईटी कराने की तैयारियां शुरू हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद आगामी टीईटी-2014 के लिए कार्यक्रम जारी किए जाएंगे
Related Posts: UPTET
Labels:
UPTET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.