एलटी पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग आज से
लखनऊ :राजकीय स्कूल में एलटी ग्रेड पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। राजधानी में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के निकट स्थित कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन (सीटीई) में सुबह 11 बजे से इसकी शुरुआत की जाएगी। कटऑफ में शामिल सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचना होगा।
पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया: यह काउंसलिंग लखनऊ मंडल के लिए होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के 741 पदों पर दो लाख 75 हजार आवेदन आए हैं। शुक्रवार से पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी। एक रिक्त पद के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
इन दस्तावेजों का रखें ध्यान: अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक अभिलेख जैसे हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बीएड के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, डिग्री, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र मूलरूप में, शैक्षिक अभिलेखों की चार-चार फोटोकॉपी तथा दो फोटो लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, 10 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टैम्प पेपर एक शपथ पत्र देना होगा जिसमें बताना होगा कि उनकेशैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र में कोई भिन्नता पाए जाने पर उनका चयन निरस्त करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.