प्राथमिक शिक्षक भर्ती के 60 फीसद पद खाली
बरेली: दो काउंसलिंग होने के बाद भी जिले में प्राथमिक शिक्षकों के 60 फीसद पद खाली हैं। अब तक कुल 1386 पदों में से 40 फीसद पद ही भरे जा सके हैं। अब विभाग की नजर तीन से 12 नवंबर के बीच होने वाली तीसरी काउंसलिंग पर टिकी हैं। चूंकि इस बार विशेष आरक्षित श्रेणी के 20 गुना और अन्य वर्ग के दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे, इस नाते विभाग को उम्मीद है कि लगभग सीटें भर जाएंगी।
तीसरी काउंसलिंग को लेकर फरीदपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में तैयारियां शुरू हो गई हैं। एससीईआरटी से मेरिट घोषित होने का इंतजार है। तीन साल पहले पूरे सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। मगर मेरिट को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के कारण शिक्षक भर्ती लटक गई थी। इस साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीते अगस्त से काउंसलिंग शुरू हुई। अब तक जिले में दो बार काउंसलिंग हो चुकी है। इस दौरान सिर्फ करीब साढ़े पांच सौ पद ही भरे जा सके। अब बचे करीब आठ सौ पदों पर काउंसलिंग होनी है। जिले में शिक्षक भर्ती के लिए कुल एक लाख 70 हजार आवेदन आए थे, मगर पहली और दूसरी काउंसलिंग में बुलाए जाने पर काफी कम अभ्यर्थी आए। कारण सभी अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में आवेदन किया है। जिस पर एक जिले में काउंसलिंग कराने पर अभ्यर्थी दूसरे जिले की काउंसलिंग छोड़ रहे हैं।
.....................................
तीसरी काउंसलिंग तीन नवंबर से शुरू होने की सूचना मिली है। मगर अधिकृत रूप से अभी शासन का निर्देश नहीं मिला है। अभी दो काउंसलिंग में 40 फीसद पद ही भरे गए हैं। ऐसे में तीसरी काउंसलिंग से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं।
-डॉ. नरेंद्रपाल सिंह, प्राचार्य, डायट
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.