Tuesday 26 August 2014

uptet lates news 72825 prt counseling process




राज्य ब्यूरो, लखनऊ :  शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 29, 30 व 31 अगस्त को करायी जाएगी। यह काउंसिलिंग प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में होगी। काउंसिलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने कंप्यूटर पर अभ्यर्थियों के टीईटी रोल नंबर दर्ज कर उनका समस्त डाटा एनआइसी को उपलब्ध करा दिया है। इस डाटा के आधार पर एनआइसी अभ्यर्थियों की जिलेवार और आरक्षण की श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार करेगा जिसके आधार पर काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ अंक जारी किये जाएंगे। कट ऑफ अंक के आधार पर अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों सहित काउंसिलिंग के लिए संबंधित डायट पर उपस्थित होना पड़ेगा। चूंकि शिक्षकों की इस भर्ती में एक-एक अभ्यर्थी ने कई जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में किसी अभ्यर्थी का नाम एक से ज्यादा जिलों की कट ऑफ मेरिट में शामिल हो सकता है। एक अभ्यर्थी का चयन एक से ज्यादा जिलों में होने की स्थिति में वह किसी एक जिले को चुनेगा और बाकी में अपना दावा छोड़ेगा ऐसी स्थिति में जिलों की कट ऑफ मेरिट भी कई बार खिसकेगी जिसकी वजह से काउंसिलिंग के आगामी चरण भी आयोजित कराये जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti