72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825
प्रशिक्षु सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 29, 30 और 31
अगस्त को होगी। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह
निर्णय किया गया। पहले चरण के बाद बचे हुए पदों के लिए फिर से काउंसलिंग
कराई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर
की जानी है। इसके लिए करीब 68 लाख आवेदन आए हैं। मेरिट इन्फार्मेटिक सेंटर
(एनआईसी) तैयार करेगा। इसी मेरिट के आधार पर डायट प्राचार्य काउंसलिंग
प्रक्रिया शुरू कराएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एससीईआरटी
निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को काउंसलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच
में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट, पहले चरण में तीन दिन चलेगी काउंसलिंग
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.