एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती को ऑनलाइन आवेदन 26 से
- आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी
- 23 जनवरी तक जमा कर सकेंगे आवेदन शुल्क
लखनऊ : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत राजकीय हाईस्कूलों और अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) के पुरुष व महिला संवर्ग के 9342 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 जनवरी है। हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को विज्ञापन का प्रकाशन हो सकता है।आवेदन शुल्क : आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु पहली जुलाई 2016 21 वर्ष से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट होगी। भूतपूर्व सैनिकों को संपूर्ण सैन्य सेवा
अवधि के अलावा अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 रुपये होगा। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट होगी। ऐसे बनेगी मेरिट : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक गुणांक के आधार पर होगा। शैक्षिक गुणांक के लिए हाईस्कूल के अंकों के प्रतिशत का 10 फीसद, इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत का 20 फीसद और स्नातक के अंकों के प्रतिशत का 40 फीसद को जोड़ा जाएगा। इस योग में सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण में प्राप्त अंक भी जोड़े जाएंगे। सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर 12-12, द्वितीय श्रेणी में 6-6 और तृतीय श्रेणी में 3-3 अंक जोड़े जाएंगे। शैक्षिक योग्यता पूरी करने की तिथि आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख मानी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.