शिक्षक भर्ती के इंटरव्यू की होगी वीडियोग्राफी
इलाहाबाद प्रमुख संवाददाताइलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों को शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू की वीडियोग्राफी करवानी होगी। कुलपति प्रो. आरएल हांगलू के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला ने भर्ती के संबंध में सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश भेजा है। इसमें वीडियोग्राफी कराने की बात कही गई है।यह निर्देश यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रहे इंटरव्यू में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आने के बाद भेजा गया है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय सहित इविवि से संबद्ध अन्य कॉलेजों में भी आगे शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू होने हैं। रजिस्ट्रार प्रो. शुक्ल ने अपने पत्र के माध्यम से शिक्षक भर्ती की पूरी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तथा इंटरव्यू के दौरान गरिमापूर्ण माहौल बनाने को कहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.