विशिष्ट बीटीसी 6200 पदों के लिए जारी हो विज्ञप्ति
उत्तरकाशी : बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने विशिष्ट बीटीसी के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। चेतावनी दी कि सभी 62 सौ पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति न निकाली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रविवार को काली कमली धर्मशाला में बैठक कर कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 6200 पद रिक्त हैं तथा सभी रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाए। कहा कि हजारों की संख्या में बीएड टीईटी डिग्रीधारी बेरोजगार घूम रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का उनके पास मात्र एक ही अवसर है। लेकिन, प्रदेश सरकार ने काफी कम पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। हजारों की संख्या में बेरोजगार लंबे समय से विशिष्ट बीटीसी में नियुक्ति की मांग के लिए आंदोलित हैं और जब नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है तो वह भी इतनी कम सीटों पर। इससे प्रदेश भर के बेरोजगारों को फायदा नहीं मिल पाएगा। बैठक में यशवंत राणा, हेमकांत नौटियाल, सतीश नौटियाल, नवीन नौटियाल, मनवीर, सुरेन्द्र नौटियाल, जगन्नाथ आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.