Tuesday, 23 February 2016

15000 PRT NEWS:15 हजार की भर्ती में पद बढ़ाने की मांग

 15 हजार की भर्ती में पद बढ़ाने की मांग 

 इलाहाबाद:प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ का कहना है कि बीटीसी 2014 सत्र तक के 13741 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 15 हजार रिक्तियां 13 दिसम्बर 2014 को निकाली गई थी।लेकिन बाद में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथियों में संशोधन कर विभिन्न चरणों में आवेदन लेकर बीटीसी 2012, डडीएड, बीएलएड, बीटीसी 2012 अंडर एज, विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 और बीटीसी 2012 प्राइवेट को शामिल कर लिया गया। इससे अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 45 हजार से अधिक हो गई।संघ के प्रदेश संयोजक रवीश का कहना है कि विभाग ने कई बार आवेदन लेकर नए अभ्यर्थियों को मौका दिया है। लेकिन एक भी पद नहीं दिए जबकि विभाग के अनुसार हर साल 12 से 15 हजार पद रिक्त होते हैं। सर्व शिक्षा अभियान के सप्लीमेंट्री प्लान के तहत भी 19948 पद सृजित किए गए हैं जिनमें से उर्दू के 3500 पद हटाने के बावजूद 16448 पद बचे हैं। अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया है कि जब तक पद बढ़ाने का शासनादेश जारी नहीं होता वे धरने पर बैठे रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti