Friday 12 February 2016

UPTEt TGT-PGT Joining NEWS:नियुक्ति तक चलेगा अनशन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर टीजीटी-पीजीटी की ठप पड़ी चयन प्रक्रिया शुरू



इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से ठप पड़ी टीजीटी-पीजीटी भर्ती शुरू करने और अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की मांग को लेकर चयन बोर्ड पर चल रहा आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे अनशन को बृहस्पतिवार को समर्थन देने बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे। अनशनकारियों ने अध्यक्ष-सदस्यों की नियुक्ति होने तक अनशन जारी रखने का फैसला किया है।

टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष रिंकू सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार चयन बोर्ड में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति में आ रही बाधा दूर करके नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है। चयन बोर्ड में नियुक्ति प्रक्रिया 2010 के बाद से ठप पड़ी है। चयन बोर्ड की ओर से 2011, 2013 में दो बार टीजीटी-पीजीटी की भर्ती की घोषणा के बाद भी एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हो सकी है। प्रदेश सरकार की ओर से गलत तरीके से अयोग्य अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के बाद कोर्ट ने चयन बोर्ड पर कड़ी कार्रवाई करके भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने सरकार से मानक के अनुसार अध्यक्ष-सदस्य की नियुक्ति करने को कहा है।
प्रतियोगियों के अनशन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के शैलेश पांडेय भी पहुंचे, उन्होंने शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी से मोबाइल के जरिए अनशनकारियों से बात करवाकर उनकी मांग का समर्थन करवाया। दूसरे दिन अनशन पर बैठने वालों में पीएन वर्मा, अभिषेक सिंह, मोहन सिंह, अखिलेश, जितेन्द्र, विजय, दिनेश सिंह शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti