काउंसिलिंग न होने पर अभ्यर्थियों का हंगामा
उन्नाव : 72825 शिक्षकों की भर्ती में बुधवार को काउंसिलिंग कराने पहुंचे अभ्यर्थियों ने डायट परिसर में तब हंगामा किया जब उनकी कट आफ मेरिट से नीचे होने पर उनकी काउंसिलिंग करने से मना कर दिया गया। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विशेष अनुज्ञा याचिका में पारित आदेश के अनुपालन में प्रत्यावेदन देने वाले अभ्यर्थियों की सूची में उनके नाम होने के बावजूद भी उन्नाव डायट में काउंसिलिंग नहीं कराई जा रही है। जबकि प्रदेश के तमाम जिलों में काउंसिलिंग कराई जा रही है। उनका कहना था कि काउंसिलिंग न
कराने के साथ उनकी उपस्थिति भी प्रमाणित नहीं की जा रही है। वह लोग काफी दूर के जनपदों से काउंसिलिंग कराने आए हैं। काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि मौजूद कर्मचारियों ने यह कह दिया कि वह सभी लोग कट आफ मेरिट से नीचे हैं, इसलिए काउंसिलिंग नहीं हो सकती है। इस पर उन्होंने हंगामा किया और नाराजगी जता वह सभी डीएम के यहां पहुंचे। डीएम ने उनकी उपस्थिति की रिसी¨वग दिलाने का भरोसा दिया।काउंसिलिंग कराने आने वालों में विजय प्रकाश पांडेय, भगवत शरण गुप्ता, सुशील कुमार बाजपेई, सतीश कुमार पांडेय, राजेश यादव, हरेंद्र त्यागी आदि रहे। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि 16 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए आए थे लेकिन सभी कट आफ मेरिट से नीचे थे। इसलिए उनकी काउंसिलिंग नहीं कराई गई। सभी को उनके यहां पर उपस्थित होने की रिसी¨वग दे दी गई है।डायट में प्रदर्शन करते कांउसिलिंग कराने आए अभ्यर्थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.