Saturday, 13 February 2016

UPTET 72825:गणित-विज्ञान शिक्षकों के सामान वेतन की मांग

शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन

रामपुर। प्राथमिक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (विशिष्ट बीटीसी) एसोसिएशन के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन कर वरिष्ठ पदोन्नतशिक्षकों को गणित-विज्ञान शिक्षकों के सामान वेतन दिए जाने की मांग की। शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन भी दिया। कहा कि वरिष्ठ पदोन्नत शिक्षकों को गणित-विज्ञान के शिक्षकों के समान 17140 वेतनमान दिए जाए। इसको लेकर शासन का आदेश भी जारी हो चुका है। उन्होंने उक्त आदेश के पालन की मांग की। इस मौके पर मंडल प्रभारी अजहर अहमद, सरफराज अहमद, अंकुर चौहान, सलीम, नासरा बी, शालिनी, शारिक, जावेद खां, मोहम्मद सईद आदि मौजूद रहे।

नए शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई

रामपुर । प्राथमिक शिक्षक संघ ने 72,825 शिक्षकों की भर्ती के तहत नियुक्त नए शिक्षकों को वेतन का भुगतान कराने की मांग की है। मिलक ब्लाक अध्यक्ष रवेंद्र गंगवार के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। कहा कि नए शिक्षकों की तैनाती मिले छह माह का वक्त गुजर चुका है, लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। सभी को वेतन दिलाया जाए। उन्होंने वरिष्ठ शिक्षकों को भी 17140 का वेतनमान देने की मांग की। इस मौके पर धीरज कुमार, नजाकत अली, गोविंद सिंह, अमरपाल सिंह, मनोज शर्मा, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti