Monday, 15 February 2016

UPTET 15000 Primary Teacher Bharti News

15 हजार शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग


इलाहाबाद । बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की ओर से शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा कार्यालय पर 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने दिसंबर 2014 में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती 13741 पदों को भरने केलिए जारी की गई थी। सरकार की ओर से बार-बार नियमों में ढील देकर नए अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन का मौका दिया गया। बीटीसी बेरोजगारों ने सरकार से पद बढ़ाने की मांग की है।




वेबसाइट ठप, तिथि आगे बढ़ाने की मांग

इलाहाबाद । सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से हो रही उर्दू शिक्षक भर्ती की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। आवेदन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक हालत यह है कि किसी कारण से आवेदन में गलती करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से संशोधन की हर कोशिश नाकाम हो रही है। अभ्यर्थियों ने वेबसाइट संशोधन नहीं होने की शिकायत सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के पास पहुंचाई है परंतु उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। उर्दू शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti