Thursday 11 February 2016

UP 72825 Primary Teacher:शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में जमकर किया हंगामा

शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में जमकर किया हंगामा



इलाहाबाद :72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए 12091 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। बवाल के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काउंसिलिंग प्रक्रिया रुकी रही। फोर्स आने के बाद काउंसिलिंग हो सकी।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रत्यावेदन के आधार पर छांटे गए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह 10 बजे जैसे ही काउंसिलिंग शुरू हुई, कुछ अभ्यर्थी अवसर दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।उनका कहना था कि आरक्षित वर्ग में टीईटी में 90 नंबर और सामान्य वर्ग में 105 नंबर से अधिक पाने वाले सभी आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाए। जबकि अफसर लिस्ट में
शामिल अभ्यर्थियों को ही अवसर दिए जाने की बात कह रहे थे। बीएसए ने प्रशासन व पुलिस के अफसरों से मदद मांगी। इसके बाद एक दर्जन से अधिक पुलिसवालों ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में की। दो बजे के बाद काउंसिलिंग शुरू हो सकी। जिले में 259 पद खाली हैं।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti