Thursday, 11 February 2016

UP 29334 JRT Teachers News:82 अंक वाले अभ्यर्थी मांग रहे नियुक्ति पत्र

82 अंक वाले अभ्यर्थी मांग रहे नियुक्ति पत्र


इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक बनाने का रास्ता जरूर खुला है, लेकिन वे मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं। काउंसिलिंग पूरी होने के करीब 20 दिन बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 23 अगस्त 2013 से चल रही है। इसमें समय-समय पर सात चक्रों की काउंसिलिंग के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी स्कूलों में नियुक्ति पा चुके हैं। इसी बीच 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थी कोर्ट पहुंचे और
न्यायालय के आदेश पर बीते सात जनवरी 2016 को इसका शासनादेश जारी हुआ कि उनकी भी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके पूर्व 14 से 24 अगस्त 2015 तक सभी अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे और उनकी काउंसिलिंग 18 से 20 जनवरी 2016 तक कराई गई। उसके बाद से लेकर अब तक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र मिलने की राह देख रहे थे। निरंतर विलंब होने पर उनका सब्र टूट गया। मंगलवार से वह शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने बुधवार को सचिव को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया है कि यदि उन पर विभाग गंभीर न हुआ तो गुरुवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti