सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग, प्रदर्शन
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास उर्दू मोअल्लिम डिग्री धारकों ने सोमवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने सरकार पर वायदा खिलाफी की आरोप लगाकर नारेबाजी की। सभी लोग उर्दू फरोग मोअल्लिमीन एसोसिएशन के बैनर तले
एकजुट हुए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब आलम का कहना है कि पूर्व में मूख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1997 तक के टीईटी पास उर्दू मोअल्लिम डिग्री धारकों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का आश्वासन दिलाया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद भी धरने पर पहुंचे।मजहर तौकीर ने सहायक अध्यापक उर्दू पद पर वर्ष 1997 तक के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के लिए विज्ञप्ति जारी किए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डिग्री होने के बाद भी वह बेराजेगार हैं। मांग पर शासनादेश जारी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। मौके पर अन्जुम शादाब, खान खालिद, वकार अहमद, आमिर उस्मानी आदि डिग्री धारक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.