Friday 1 January 2016

UPTET Teacher News: लखनऊ मण्डल में शिक्षकों की हाजिरी के लिए लागू होगा ’नवाचार‘‘

 लखनऊ मण्डल में शिक्षकों की हाजिरी के लिए लागू होगा ’नवाचार‘‘

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है। अब उनकी मॉनीटरिंग ‘‘नवाचार’ से होगी और अवकाश लेने पर पहले से जारी आकस्मिक अवकाश फार्म को रजिस्टर पर दर्ज करना जरूरी होगा।‘‘नवाचार’ नाम की यह व्यवस्था लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों में पहली जनवरी से लागू की जा रही है। इसको लागू कराने के लिए मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली तथा लखीमपुर खीरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सकरुलर भेजा है। इसमें कहा गया है कि कैलेण्डर वर्ष के पहले ही महीने में सभी जूनियर व प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को क्रमांक देकर जारी कर दिये जाएंगे। यह अवकाश पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारियों के हस्ताक्षर युक्त होंगे और हेड मास्टर को अवकाश पर जाने के लिए इसी प्रोफार्मा में आवेदन देना होगा और उसे तत्काल पत्र व्यवहार पंजिका में दर्ज करना होगा। आकस्मिक अवकाश प्रार्थना पत्र का ब्योरा खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास होगा और
प्रार्थनापत्रों की संख्या व क्रम दर्ज होगा। हेडमास्टर प्रयुक्त अवकाश को एनपीआरसी के माध्यम से खण्ड शिक्षा अधिकारी को भेजेगा। सहायक अध्यापक के आकस्मिक अवकाश पर जाने की सूरत में उसे हेडमास्टर या इंचार्ज अध्यापक को देना होगा। वह अग्रसारित कर पत्र व्यवहार पर दर्ज करेगा और प्रधानाध्यापक के न होने पर उसे एनपीआरसी से अग्रसारित करेगा। विभागीय उच्चाधिकारियों के निरीक्षण और टॉस्कफोर्स के दौरे में नवाचार के तौर पर लागू की गयी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सीधे शिक्षक जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ मण्डल के एडी बेसिक महेन्द्र सिंह राणा का कहना है कि इससे विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही शिक्षकों द्वारा लिये जाने वाले अवकाश की भी निगरानी की जा सकेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे सबसे पहले लखीमपुर खीरी में शुरू किया गया था और इसको ‘‘राष्ट्रीय’ पुरस्कार भी मिला। नवाचार व्यवस्था के अच्छे परिणाम को देखते हुए इसे लखनऊ मण्डल के सभी स्कूलों में लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें अध्यापकों से सहयोग की अपील की गयी है। इसी महीने दिल्ली में हुई नेशनल कांफ्रेस ऑन इनोवेसन्स इन एजूकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन में इसकी सराहना की गयी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti