Thursday, 21 January 2016

UPTET 72825 Latest News:शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने आंदोलन

शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने आंदोलन

 इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में 1100 याचिका दाखिल करने वाले युवाओं को एडहॉक पर नियुक्ति दी जानी है। परिषद ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके उलट याचिका दाखिल करने वाले युवा जल्द नियुक्ति के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं इसीलिए बुधवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन हुआ। इसमें युवाओं ने कहा कि शीर्ष कोर्ट में कहा गया था कि यह नियुक्ति चार सप्ताह में पूरी की जाए, लेकिन एक माह बीतने पर भी कुछ नहीं हो रहा है। अब अनवरत तब तक प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक कि उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाती। इसी वजह से प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। इसमें अशोक द्विवेदी की अगुवाई में प्रदेश भर के युवा शामिल हुए।


दोबारा आवेदन करने वालों का निरस्त हो आवेदन : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है। इसके लिए पांच चक्रों में ऑनलाइन आवेदन लिए गए और 26 अक्टूबर एवं छह नवंबर 2015 से दो चरणों में काउंसिलिंग भी हुई। सभी चक्रों में योग्य अभ्यर्थियों को केवल एक ही फार्म भरना था, जो सभी जिलों में मान्य होगा। 1बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों का कहना है कि डीएड यानी विशेष शिक्षा के अभ्यर्थी पहले हुई काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर चुके हैं और अंतिम बार की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में वरीयता जिले के आधार पर फिर आवेदन किया है, जो शासनादेश के नियमों के विपरीत है और योग्य अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इसलिए एक्सल डाटा का मिलान करके ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त किया जाए, जिन्होंने दोबारा आवेदन किया है।शिक्षा निदेशालय में धरना देते अभ्यर्थी ।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti