Friday, 29 January 2016

UPTET 2015 Exam:जिले के 75 केंद्रों पर होगी टीईटी

दोनों पालियों में 51 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

 नकल पर नकेल के लिए जारी किए गए निर्देश


इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 की लिखित परीक्षा के लिए जिले में 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो फरवरी को आयोजित परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 51 हजार अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया है। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में बैठक कर सीडीओ एवं प्रभारी जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि यूपी टीईटी की लिखित परीक्षा दो फरवरी को होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक पहली पाली की परीक्षा के लिए 75 केंद्र बनाए गए हैं और दूसरी पाली की परीक्षा इन्हीं में से 18 केंद्रों में होगी। परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पहली पाली में 75 केंद्रों को 32 सेक्टरों और दूसरी पाली में 18 केंद्रों को 12 सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए वाहन स्टैंड की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

परीक्षा केंद्र के गेट पर समुचित रूप से चेकिंग कराई जाए। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, पेजर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रतिबंधित रखा जाए। यह निर्देश भी दिया कि कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल अपने पास नहीं रखेंगे। यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो और प्रश्नपत्र निर्धारित समय में बांट दिए जाएं। परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की दूरी तक फोटो स्टेट मशीन की दुकानें बंद करा दी जाएं। एसएसपी केएस इमैनुएल ने परीक्षा केंद्रों पर स्टैंड एवं क्लाक रूम की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार यादव सहित कई अफसर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti