दस लाख युवाओं ने शिक्षक बनने दावेदारी
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड फिर गुलजार होने को है। नए साल में साक्षात्कार एवं नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब दस लाख युवाओं ने शिक्षक बनने के लिए पहले से दावेदारी कर रखी है। उनमें से कई का परिणाम तो बोर्ड के संचालित होते ही आने लगेगा जबकि अन्य युवाओं को परीक्षा आदि की प्रक्रिया शुरू होने तक इंतजार करना होगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पिछले दो महीने से ठप पड़ा है। यहां के अध्यक्ष डा. सनिल कुमार की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने बीते पांच अक्टूबर को ही रद कर दिया। उसके पहले यहां के तीन सदस्यों ललित श्रीवास्तव, आशालता सिंह एवं अनीता यादव के कामकाज पर न्यायालय ने पाबंदी लगा रखी है। जिस समय शासन ने कोरम संकट का एलान किया उसी दौरान चयन बोर्ड टीजीटी (स्नातक शिक्षक) एवं पीजीटी (प्रवक्ता) 2013 का परीक्षा परिणाम जारी कर रहा था। कुछ परिणाम जारी भी हो चुके थे। चयन बोर्ड ने इसी साल परीक्षा करवाई और कुछ माह बाद ही परिणाम भी जारी करना शुरू कर दिया था। वर्ष 2011 की टीजीटी-पीजीटी का प्रकरण कोर्ट में लंबित होने के कारण परीक्षा अब तक कराई नहीं जा सकी है। कई मंडलों में प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी लंबित चल रही है। प्रदेश सरकार ने करीब तीन माह के लंबे इंतजार के बाद मुख्य सचिव की अगुवाई में सर्च कमेटी का गठन किया है। इसमें प्रदेश के आला अफसरों को रखा गया है, जो यहां के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन करेगी। चयन बोर्ड में कुल सदस्यों की संख्या स्वीकृत है। इस समय केवल छह सदस्य ही नियुक्त है उनमें से तीन के कामकाज पर रोक लगी है जबकि अन्य तीन मो. उमर, योगेंद्र बेचैन प्रजापति एवं विनय कुमार रावत कोरम पूरा न होने पर चाहकर भी कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए सबसे पहले सर्च कमेटी को यहां के अध्यक्ष एवं चार सदस्यों का चयन करना होगा। तब तक यदि हाईकोर्ट में जिन तीन सदस्यों की सुनवाई चल रही है उसमें कोई फैसला आ जाता है तो उसी के अनुरूप कार्रवाई करेगी, वरना सरकार को फैसले का इंतजार करना होगा।
2015 के लिए मांगेंगे आवेदन :माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश भर के अशासकीय कालेजों से अधियाचन मंगा चुका है ताकि उसी के अनुरूप 2015 की टीजीटी-पीजीटी के लिए युवाओं से आवेदन लिये जा सकें। चयन बोर्ड कार्यालय का दावा है कि 2015 के लिए सात हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। यह प्रक्रिया चयन बोर्ड के संचालित होते ही शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.