Monday 28 December 2015

UPTET Latest shikshamitra salary News:समायोजित शिक्षकों को दो सत्यापन पर मिलेगा वेतन

समायोजित शिक्षकों को दो सत्यापन पर मिलेगा वेतन

 सुल्तानपुर:शासन से शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर समायोजित हुए सहायक अध्यापकों का वेतन रिलीज करने के आदेश के बाद जिले में भी समायोजित शिक्षक एवं शिक्षामित्र सक्रिय हो गए हैं। तीन दिन की अवकाश के बाद शनिवार को समायोजित शिक्षकों ने बीएसए से मुलाकात कर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सत्यापन पर वेतन रिलीज करने की मांग रखी। इस पर बीएसए ने स्नातक के लिए शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया।

शनिवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय एवं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में समायोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए रमेश यादव से मुलाकात की। शिक्षक नेताओं ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सत्यापन पर द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षकों को वेतन देने की मांग रखी।
बीएसए रमेश यादव ने पटल सहायक लालबहादुर को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का सत्यापन एवं स्नातक के लिए शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान करने को निर्देशित किया है। बीएसए से मुलाकात के बाद समायोजित शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी से भी मिलकर अवशिष्ट वेतन एवं एरियर का भुगतान करने के लिए पत्र सौंपा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti