बीटीसी परीक्षा में आधे घंटे देरी पर नहीं मिलेगा प्रवेश
लखनऊ । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा में थोड़ा बदलाव किया है। अब परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीटीसी 2013 और मृतक आश्रित, उर्दू बीटीसी 2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेंगी।
उन्होंने कहा है कि 4 नवंबर को पहले सेमेस्टर के पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा पहली पाली व दूसरे प्रश्नपत्र की दूसरी पाली में होगी। 5 नवंबर को तृतीय प्रश्नपत्र की पहली व चौथे सेमेस्टर की दूसरी पाली में होगी, 6 नवंबर को पहली पाली में छठे व दूसरी पाली में सातवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसी दिन तीसरी पाली की परीक्षा कराते हुए आठवें प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.