शिक्षा मित्रों के मानदेय के लिए 11 करोड़
लखनऊ । प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को मानदेय देने के लिए 11 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसमें 8.96 करोड़ रुपये जिलों को भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। उन्हीं शिक्षा मित्रों को मानदेय दिया जाएगा जिन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने सोमवार को इस संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है।
प्रदेश में 1.72 लाख शिक्षा मित्र हैं। राज्य सरकार इसमें से करीब 1.37 लाख शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद
पर समायोजित कर चुकी थी, लेकिन उनका समायोजन हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द हो गया है। हाईकोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद सहायक अध्यापक बने शिक्षा मित्रों को वेतन मिलना बंद हो गया है, लेकिन जो अभी शिक्षक नहीं बन पाए थे उन शिक्षा मित्रों को भी मानदेय नहीं मिल रहा था। प्रदेश में 1.72 लाख शिक्षा मित्र हैं। राज्य सरकार इसमें से करीब 1.37 लाख शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.