Wednesday, 25 November 2015

UPTET Latest LT Counseling News:एलटी काउंसलिंग छोड़ भागी फर्जी अभ्यर्थी

एलटी काउंसलिंग छोड़ भागी फर्जी अभ्यर्थी

लखनऊ कार्यालय: राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को दूसरे दिन काउंसलिंग हुई। इस दौरान एक अभ्यर्थी से आशंका होने पर आयोजकों ने जब पूछताछ की तो वह काउंसलिंग स्थल से ही भाग निकली। उधर, निर्धारित समय सीमा के बाद पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराने के लिए हंगामा किया। मंगलवार को जीवविज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत एवं वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। 890 पुरुष और 533 महिला अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए
। दोपहर में एक महिला अभ्यर्थी अभिभावकों के साथ काउंसलिंग के पहुंचीं। उनसे जब पिता का नाम, कटऑफ गुणांक की जानकारी मांगी तो उन्हें पता ही नहीं था। फर्जी होने की आशंका पर काउंसलिंग डय़ूटी में लगे कर्मियों ने रोक कर पुलिस बुलाने का प्रयास किया। लेकिन सभी भाग निकले। उधर, कई अभ्यर्थी शाम पांच बजे के बाद काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचे। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने बताया कि काउंसिलंग का समय निर्धारित है । ऐसे में इन्हें फार्म नहीं दिया गया और वे हंगामा करने लगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti