नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे
एटा: 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जिले के प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर प्रशिक्षु शिक्षकों को चेहरे खिल उठे। राजकीय इंटर कॉलेज पर नियुक्ति पत्र बंटने को लेकर पूरे दिन भीड़ नजर आई। 1मंगलवार सुबह से जीआइसी में प्रशिक्षु शिक्षक जुटना शुरू हो गए थे। छह माह का प्रशिक्षण फिर परीक्षा और काउंसिलिंग के बाद हर प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्ति पत्र पाने को बेताब नजर आए। दोपहर को जब नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हुए तो चेहरों पर अलग ही रौनक नजर आई। जिले के 400 से अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में तैनाती दी गई है। बता दें कि जिले में छह सौ अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई थी। जिनमें चार सौ से ज्यादा को मंगलवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। अब इनको आवंटित किए गए स्कूल में सप्ताहभर में कार्यभार ग्रहण करना होगा। विभाग की मानें तो सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। जो किसी कारण नहीं पहुंचे उन्हें बुधवारको नियुक्ति पत्रों को वितरण किया जाएगा। कासगंज: जनपद में परिषदीय विद्यालयों
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.