Wednesday 18 November 2015

UPTET 72825 PRT Joining Letter:नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे

एटा: 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जिले के प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर प्रशिक्षु शिक्षकों को चेहरे खिल उठे। राजकीय इंटर कॉलेज पर नियुक्ति पत्र बंटने को लेकर पूरे दिन भीड़ नजर आई। 1मंगलवार सुबह से जीआइसी में प्रशिक्षु शिक्षक जुटना शुरू हो गए थे। छह माह का प्रशिक्षण फिर परीक्षा और काउंसिलिंग के बाद हर प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्ति पत्र पाने को बेताब नजर आए। दोपहर को जब नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हुए तो चेहरों पर अलग ही रौनक नजर आई। जिले के 400 से अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में तैनाती दी गई है। बता दें कि जिले में छह सौ अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई थी। जिनमें चार सौ से ज्यादा को मंगलवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। अब इनको आवंटित किए गए स्कूल में सप्ताहभर में कार्यभार ग्रहण करना होगा। विभाग की मानें तो सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। जो किसी कारण नहीं पहुंचे उन्हें बुधवारको नियुक्ति पत्रों को वितरण किया जाएगा। कासगंज: जनपद में परिषदीय विद्यालयों
में शिक्षण व्यवस्था और अधिक बेहतर हो सकेगी। पूर्व में तैनात किए गए प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अब उन्हें विद्यालय आवंटित किए जा रहे हैं, इसके लिए विकल्प भी मांगे गए हैं।मंगलवार को विकल्प देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर महिला शिक्षिकाएं उमड़ीं, तीन अगड़े ब्लॉक-तीन पिछड़े ब्लॉक के विकल्प निर्धारित प्रारूप पर विभाग को दिए हैं। जनपद में 439 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाने हैं। यदि सब ठीक रहा तो अगले ही दिन नियुक्ति पत्र भी बांट दिए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। धर मनमाने विद्यालय पाने के लिए तमाम शिक्षक विभाग के चक्कर भी लगा रहे हैं, अंदरखाने वह विभाग से यह भी जान चुके हैं कि उन्हें कौन सा विद्यालय मिलना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया, रोस्टर के अनुसार शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी और विकल्प के अनुसार शिक्षिकाएं तैनात की जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti