आज से मिलेंगे नियुक्ति पत्र
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षक भर्ती में सोमवार से नियुक्ति पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। कुछ जिलों ने कट ऑफ सहित विज्ञापन जारी कर दिया है। वहीं ज्यादातर जिले सोमवार और मंगलवार को विज्ञापन प्रकाशित होंगे। अभ्यर्थियों ने जितने जिलों में काउंसलिंग कराई है, उनमें से एक जिला हफ्ते भर में चुनना होगा।
टीईटी परीक्षा के आधार पर 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 2011 में हुई थी। तब से यह प्रक्रिया विवादों में उलझी रही। हाई कोर्ट और सुप्रीम तक मामला पहुंचा। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ही सरकार को टीईटी के आधार पर भर्ती के आदेश दिए थे। इसके बाद सरकार ने जुलाई-2014 से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी थी। तब से चार काउंसलिंग हो चुकी हैं। अब सरकार ने सोमवार से नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है अभ्यर्थी एक हफ्ते में जिला चुनकर नियुक्ति पत्र हासिल करेंगे और आवंटित स्कूल में रिपोर्ट करेंगे। उसके अलावा अन्य जिलों जहां काउंसलिंग कराई है, वहां उनका अभ्यर्थन स्वत: निरस्त माना जाएगा। उन जिलों में पद खाली होंगे, वहां दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके लिए निचली मेरिट वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरे चरण की यह भर्ती 29 जनवरी से शुरू होगी।
टीईटी परीक्षा के आधार पर 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 2011 में हुई थी। तब से यह प्रक्रिया विवादों में उलझी रही। हाई कोर्ट और सुप्रीम तक मामला पहुंचा। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ही सरकार को टीईटी के आधार पर भर्ती के आदेश दिए थे। इसके बाद सरकार ने जुलाई-2014 से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी थी। तब से चार काउंसलिंग हो चुकी हैं। अब सरकार ने सोमवार से नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है अभ्यर्थी एक हफ्ते में जिला चुनकर नियुक्ति पत्र हासिल करेंगे और आवंटित स्कूल में रिपोर्ट करेंगे। उसके अलावा अन्य जिलों जहां काउंसलिंग कराई है, वहां उनका अभ्यर्थन स्वत: निरस्त माना जाएगा। उन जिलों में पद खाली होंगे, वहां दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके लिए निचली मेरिट वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरे चरण की यह भर्ती 29 जनवरी से शुरू होगी।
ज्यादातर जिलों का विज्ञापन आज
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने बताया कि लगभग 10 जिलों ने विज्ञापन जारी कर दिया है। लगभग 50 जिलों का विज्ञापन रविवार को ही जारी किया जा रहा है, जो सोमवार तक अखबारों में प्रकाशित हो जाएगा। सीतापुर, लखीमपुर, बरेली, हरदोई सहित लगभग 25 जिले ऐसे हैं जहां आवेदन ज्यादा आए थे। उन जिलों का विज्ञापन सोमवार तक जारी किया जाएगा और अखबारों में मंगलवार तक प्रकाशित होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को हफ्ते भर का मौका है कि वह जिले का चयन कर ले और दस्तावेज जमा करके नियुक्ति पत्र लेकर तय स्कूल में रिपोर्ट कर दे।
लेकर जाना होगा मूल प्रमाण पत्र
प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए सभी जरूरी कागजात साथ लेकर जाना होगा। इसमें मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी 2011 का मूल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निशक्त होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित होने संबंधी पहचान पत्र लेकर जाना होगा। इसके अलावा एक फोटोयुक्त नोटरी शपथ पत्र जिसमें अभ्यर्थी का नाम पता, टेलीफोन नबंर के साथ यह लिखा होना चाहिए कि उसके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिलने पर उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्वप्रमाणित छायाप्रति एक फाइल में लेकर जाना होगा।
Note:-लखीमपुर खीरी के बीएसए ने पहले ही स्थिति साफ कर दी है कि उनके यहां 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.