शिक्षक पात्रता परीक्षा दो फरवरी को, आवेदन शुरू
लखनऊ। आखिरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2015 पर शासन ने मुहर लगा दी। परीक्षा अगले साल दो फरवरी को होगी। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। यह प्रक्रिया गुरुवार से ही शुरू हो रही है। इसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने पूरे कार्यक्रम का विस्तृत आदेश जारी किया है। बुधवार को ही विज्ञापन प्रकाशन होना था लेकिन वह संभव नहीं हो सका। अब गुरुवार को दोपहर एक बजे से रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। इसकी अंतिम तारीख 16 दिसंबर शाम छह बजे तक होगी। आवेदन की अंतिम तारीख
18 दिसंबर शाम छह बजे तक है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में 21 से 24 दिसंबर तक त्रुटियों में संशोधन कर सकेंगे। 24 दिसंबर को ही परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिलों के आवेदकों की संख्या सूचना सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी जाएगी। 26 दिसंबर को जिला स्तरीय समिति की ओर से परीक्षा केंद्र तय होंगे। 30 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची जिलों से सचिव परीक्षा नियामक को भेजी जाएगी।आदेश में चार जनवरी को परीक्षा केंद्रों की सूची एनआइसी लखनऊ को भेजे जाने का निर्देश है, जो 19 जनवरी को वेबसाइट पर एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होगी। एनआइसी लखनऊ 25 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी करेगा और फोटो युक्त एडमिट कार्ड 28 जनवरी तक केंद्र व्यवस्थापकों को भेजे जाएंगे। गौरतलब है, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी परीक्षा 2015 कराने के लिए तीसरी बार पिछले हफ्ते ही शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर बुधवार को मुहर लग गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.