शिक्षामित्रों ने भी दायर की याचिका
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों ने भी अपनी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दी है।उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा है कि हालांकि सरकार शिक्षामित्रों के मामले की मजबूत पैरवी कर रही है लेकिन शिक्षामित्र खुद भी अपने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। हमने अनुरोध किया है कि हाईकोर्ट के समायोजन रद्द करने के फैसले को पलटा जाए और यूपी के शिक्षा जगत की जरूरत बन चुके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने के फैसले को अनुमति दी जाए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 सितम्बर को यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में समायोजित किए जा रहे पौने दो लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था। यूपी सरकार ने भी इस मामले में एसएलपी दायर कर दी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.