आठ नए बीटीसी कालेज खुलेंगे
लखनऊ । राजधानी में निजी बीटीसी कालेजों में जल्द ही बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके लिए आठ नए कालेजों को नेशनल टीचर फॉर काउंसिल एजूकेशन (एनसीटीई) से बीटीसी की मान्यता मिल गयी है। संबद्धता का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद निजी बीटीसी कालेजों में लगभग 200 सीटें बढ़ जाएंगी।ज्ञात हो कि मौजूदा समय में राजधानी में डायट व 31 निजी बीटीसी कालेजों का संचालन हो रहा है। इनमें 1750 सीटों पर बीटीसी-2014 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। नियमानुसार बीटीसी की मान्यता के लिए पहले एससीटीई से मान्यता लेने का प्रावधान है।
उसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से सम्बद्धता के लिए गठित कमेटी इस पर अपनी सहमति देने के बाद मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजती है। इस बार राजधानी में आठ नए बीटीसी कालेजों को एनसीटीई से मान्यता मिल गयी है। अब इन विद्यालयों को बीटीसी की सम्बद्धता के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस संबंध में डाटट की प्राचार्य ललिता प्रदीप का कहना है कि आठ निजी बीटीसी कालेजों को संबद्धता दिए जाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। जैसे ही वहां से निर्देश जारी किए जाएंगे, आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे बीटीसी कालेजों की साढ़े तीन सौ सीटें तो बढ़ ही जाएंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.