एडेड स्कूलों में प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। सहायक अध्यापक पद पर पांच साल की सेवा करने वालों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के लिए स्कूल प्रबंधन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मंडलीय समिति को प्रस्ताव भेज सकेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने इस संबंध में निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त पदों को जहां प्रदोन्नति से भरने के लिए पांच वर्ष की सेवा पर विचार किया जाएगा। पदोन्नति के लिए वरिष्ठता को ध्यान में रखा जाएगा।
प्रबंधतंत्र सहायक अध्यापकों की सूची तैयार करेगा और इसमें वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजेगा। डीआईओएस प्रबंधतंत्र से सूची प्राप्त होने के तीन सप्ताह के अंदर अभिलेखों से तथ्यों का सत्यापन कराते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को सूची भेजेगा। उन्होंने कहा कि प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त पदों को जहां प्रदोन्नति से भरने के लिए पांच वर्ष की सेवा पर विचार किया जाएगा। पदोन्नति के लिए वरिष्ठता को ध्यान में रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.