उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में होंगी नई नियुक्तियां
लखनऊ। प्रदेश सरकार उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। नई नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल्द ही एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। साथ ही प्रदेश सरकार हाईकोर्ट द्वारा अध्यक्ष व सदस्यों को हटाने के फैसले पर भी अपील न करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, हाईकोर्ट ने पिछले महीने उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष लाल पांडेय की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। इनके अलावा हाईकोर्ट ने तीन सदस्यों रामवीर सिंह यादव, रूदल यादव व अनिल कुमार सिंह की नियुक्ति भी गलत मानते हुए निरस्त कर दी थी।
इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।दरअसल, हाईकोर्ट ने पिछले महीने उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष लाल पांडेय की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। इनके अलावा हाईकोर्ट ने तीन सदस्यों रामवीर सिंह यादव, रूदल यादव व अनिल कुमार सिंह की नियुक्ति भी गलत मानते हुए निरस्त कर दी थी।
लेकिन अब यह साफ हो गया है कि सरकार इस फैसले पर कोई अपील नहीं करेगी। सरकार के संकेत मिलने के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के लिए औपचारिकताएं पूरी करनी शुरू कर दी हैं। नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाने की तैयारी है। शीघ्र ही इस कमेटी का गठन हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.