विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कहा, भर्ती में मिले वरीयता
इलाहाबाद :बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की हो रही भर्ती में वरीयता देने या समायोजित करने की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त तथा टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने बुधवार से शिक्षा निदेशालय के सामने धरना दिया।इनकी योजना मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने के की थी, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से हुई वार्ता में सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। अगुवाई करने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों ने 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन किया गया था
, लेकिन शैक्षिक मेरिट कम होने के कारण उनका चयन हो पाना मुश्किल लग रहा है। बकौल जितेंद्र 2004 से 2008 तक विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हाईस्कूल, इंटर और स्नातक काफी पहले पास कर चुके हैं और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण उस वक्त प्राप्त किया था, जब टीईटी की अनिवार्यता ही नहीं थी। अनिवार्यता के बाद टीईटी भी पास कर लिया है इसलिए अब वे सहायक अध्यापक पद के लिए हर तरह से अर्ह हैं। इस कारण 15 हजार पदों की भर्ती में पुरानी व्यवस्था के तहत नियुक्ति दी जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.