शिक्षा मित्र भाजपा सांसदों के घर के बाहर बैठेंगे भूख हड़ताल पर
लखनऊ । शिक्षा मित्रों ने चेतावनी दी है कि यूपी के भाजपा सांसदों ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से उनके पक्ष में पत्र 31 अक्तूबर तक दिला पाने में मदद नहीं करते हैं तो वे उनके घर के बार भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की प्राथमिक विद्यालय बेहसा में रविवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय किया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार से हाईकोर्ट का आदेश 12 सितंबर को आने से पहले का वेतन तत्काल देने की मांग की है। बैठक में न आने वाले 17 जिलों के अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि यूपी में 1.70 लाख शिक्षा मित्र हैं। राज्य सरकार ने नियमों के आधार पर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इन्हें दो वर्षीय बीटीसी कराते हुए प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया है। शिक्षा मित्रों की नियुक्ति वर्ष 2000 से हुई है, इसलिए इन्हें टीईटी से छूट देते हुए समायोजन की प्रक्रिया पूरी की गई। हाईकोर्ट ने समायोजन रद्द कर दिया है, इसलिए यूपी के भाजपा सांसदों को उनकी मदद करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.