Friday, 2 October 2015

UPTEt Teacher jobs:15 के बाद बीटीसी में नहीं होगा दाखिला

15 के बाद बीटीसी में नहीं होगा दाखिला




इलाहाबाद :बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) 2014 सत्र में दाखिला 15 अक्तूबर के बाद नहीं होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी डायट प्राचार्यो को 30 सितम्बर को लिखे पत्र में साफ किया है कि 15 अक्तूबर के बाद प्रवेश का मौका नहीं दिया जाएगा।15 अक्तूबर तक प्रवेश लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण सत्र डायट व निजी कॉलेजों में एक साथ 22 सितम्बर से शुरू माना जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षुओं का छूटा हुआ प्रशिक्षण एक्स्ट्रा क्लास चलाकर पूरा करेंगे। इस प्रकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मानक के अनुसार ट्रेनिंग 200 कार्य दिनों में पूरी कराने की जिम्मेदारी
संबंधित संस्थानों की है।सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सत्र नियमित करने के लिए सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ एक ही दिन कराई जाएगी। सचिव ने अब तक हुए प्रवेश की वर्गवार/श्रेणीवार सूची व रिक्त पदों का विवरण भी मांगा है। काउंसिलिंग के लिए 30 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने के बावजूद कई जिलों में बीटीसी की पूरी सीटें नहीं भर सकी थी। 22 सितम्बर से सभी अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू होनी थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti