बचे हुए प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा पंचायत चुनावों के बाद
लखनऊ। बचे हुए प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा पंचायत चुनावों के बाद नवम्बर में होने की संभावना है। दरअसल ये परीक्षा अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में होनी थी लेकिन पंचायत चुनाव के कारण अब परीक्षा नवम्बर में होगी। इस परीक्षा में लगभग 15 हजार प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे। कर्मचारियों की डय़ूटी पंचायत चुनावों में लगने के कारण परीक्षा टाली गई है। पहले चरण की परीक्षा में 43077 प्रशिक्षु शिक्षक पास हो गए हैं और सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। छह वर्षीय प्रशिक्षण के बाद इसकी परीक्षा में पास होने का प्रमाणपत्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी सोमवार से बांटेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.