शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट की मांग फिर करेगी सरकार
लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने को टीईटी से छूट देने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को दोबारा पत्र भेजेगी। राज्य सरकार का मानना है कि एनसीटीई के सदस्य सचिव जुगलाल सिंह ने पत्र में जिन तथ्यों का हवाला दिया है उससे शिक्षामित्रों का भला होने वाला नहीं है। मुख्य सचिव कार्यालय को एनसीटीई का पत्र मंगलवार को प्राप्त हुआ लेकिन अवकाश के चलते इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पत्र को लेकर लंबी मंत्रणा की और पूछा कि इससे शिक्षा मित्रों
को कितना फायदा हो रहा है? बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने यह साफ कर दिया है कि इस पत्र से उनका कोई भला होने वाला नहीं है। इसके आधार पर एनसीटीई को फिर से पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.